मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

दंतेवाड़ा: 17 मार्च को लाइवलीहुड कॉलेज में होगा रोजगार मेला का आयोजन

दंतेवाड़ा, 14 मार्च 2023

जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प योजना के तहत जिले में 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10 बजे से लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में सिक्योरिटी गॉर्डस, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक, सुपरवाईजर, वेल्डर, सेल्समेन, वेटर आदि के कुल 755 विभिन्न रिक्त पदों में भर्ती हेतु नियोजक उपस्थित होंगें। अनुमानित वेतन एवं पदों की अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर दंतेवाड़ा एवं लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक, आवेदिका प्रातः 10 से 04 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।
स.क्र./217/देविका