एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 20 मार्च तक
प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को
गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 मार्च 2023/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में वर्ष 2023-24 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 20 मार्च तक है। प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। प्रवेश नीति का अवलोकन एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश पंजीयन हेतु वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/Student-Admission-Detail पर एवं कार्यालय प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा और नेवसा के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
सहाय आयुक्त डॉ. ललित शुक्ला ने बताया कि प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया विकासखंड मरवाही, लाटा विकासखंड पेंड्रा (वर्तमान में संचालित संयुक्त जिला कार्यालय टीकरकला, गौरेला) और नेवसा विकासखंड गौरेला (वर्तमान में संचालित 250 सीटर कन्या छात्रावास टीकरकला, गौरेला) में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जहां ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु आवश्यक सहयोग लिया जा सकता है।