- 14 मार्च 2023
साप्ताहिक बाजार करने आए ग्रामीणों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 मार्च 2023/ राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आज साप्ताहिक बाजार करने गौरेला आए ग्रामीणों को मिली। जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों और योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगली बाजार गौरेला में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री वितरित किया गया। प्रदर्शनी को लेकर ग्रामीणों के चहरे पर खुशी देखी गई। लोगों ने विभिन्न तरह के पुस्तिकाओं और पाम्पलेट्स का अवलोकन किया और अपने साथ लेकर भी गए। प्रचार सामग्री में मुख्य रूप से राज्य सरकार के न्याय के 4 साल, खुशहाली का नया दौर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका, हमर माटी-हमर कलेवा-हमर तिहार, भेंटमुलाकात, महतारी कैलेण्डर एवं शीट कैलेण्डर आदि शामिल है।