- 15 मार्च 2023
सांसद, महासमुंद श्री चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा पर
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत
धमतरी, 15 मार्च 2023
लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा पर धमतरी के ग्राम शंकरदाह और कुरूद के ग्राम खर्रा में शेड बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इसके लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत दस लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022-23 के लिए शंकरदाह में पांच लाख रूपये और ग्राम खर्रा में पांच लाख रूपये की लागत से शेड बनाने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
क्रमांक-32/1421/इस्मत