- 15 मार्च 2023
सूरजपुर, 15 मार्च 2023
दिव्यांग रवि को श्री कुलदीप बिहारी जिला पंचायत सदस्य ने ट्रायसायकल प्रदाय किया। दिव्यांग रवि पिता श्री कामती लाल ने ग्राम-पसला, जनपद पंचायत सूरजपुर द्वारा ट्रायसायकल हेतु समाज कल्याण विभाग जिला-सूरजपुर में आवेदन किया गया था जिसके तहत रवि को ट्रायसायकल प्रदाय किया गया है। रवि कक्षा 5वीं का छात्र है, ट्रायसायकल मिलने से उसके जीवन में गतिशीलता तथा स्कुल आने जाने में सुविधा मिलेगी।
क्रमांक/309/अजीत/