- 15 मार्च 2023
सूरजपुर, 15 मार्च 2022
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह एवं डॉ. दीपक जायसवाल जिला नोडल अधिकारी एन.सी.डी. के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत 17 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक एन.सी.डी. पखवाड़ा जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्था, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में मनाया जाएगा। इसके तहत जिलों के जनसंख्या में से 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की गैर संचारी रोग की स्क्रिनिंग एवं री स्क्रिनिंग एवं गर्भाशय मुख कैंसर के लक्षण युक्त मरीजों का भी वीआईए जांच करते हुए समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में ई-संजीवनी कन्सलटेशन किया जाना है, तथा धनात्मक मरीजों का एनसीडी पोर्टल में एन्ट्री किया जाना है। डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय में गर्भाशय मुख के कैंसर के स्क्रिनिंग हेतु प्रशिक्षित डॉक्टर एवं स्टाफ नर्सों के द्वारा गर्भाशय, मुख के कैंसर मरीजों का वीआईए टेस्ट भी निःशुल्क प्रदाय की जा रही है तथा भविष्य में इसी सुविधा को विस्तार करते हुए सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से वीआईए टेस्ट भी निःशुल्क प्रदान की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह ने आम नागरीकों से अपील किया है कि जिले के समस्त महिला एवं पुरुष जिनका उम्र 30 वर्ष से अधिक है वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर एन.सी.डी. स्क्रीनिंग का लाभ कभी भी ले सकते है।
क्रमांक/306/लोकेष
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल ग्रहण का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
जलग्रहण प्रबंधन आवश्यकता की दी गई जानकारी
सूरजपुर, 15 मार्च 2023/ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल ग्रहण विकास घटक के तहत कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा आईएएस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम जी के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम बुंदिया के ग्राम पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में जलग्रहण समिति स्वयं सहायता समूह उपयोगकर्ता दल उपस्थित रहे। जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचनी पैकरा, मां सरस्वती के पूजा पश्चात, सरपंच सह अध्यक्ष रतियो टोप्पो, उपसरपंच, रोजगार सहायक नीता गुप्ता, डॉ. दिव्य प्रकाश पैकरा पशु चिक्त्सिा अधिकारी, श्री शेखर कुमार सोनी कृषि विकास अधिकारी, श्री विवेक कुमार गुप्ता ( जलग्रहण विकास दल सदस्य), श्री सुखलाल राजवाड़े ग्राम सचिव, श्री गोरेलाल टोप्पो, किसान मित्र सुरेंद्र पैकरा, गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण की शुरुआत किया गया। प्रशिक्षण में जलग्रहण प्रबंधन के आवश्यकता समूहों को रिवॉल्विंग फंड, डॉक्टर दिव्य प्रकाश पैकरा के द्वारा पशुपालन विभाग से उन्नत नस्लों का चयन कर व विभागीय योजनाओ के बारे में, श्री नीलमढ़ी चंद्रवंशी के द्वारा मतस्यपालन की योजनाओं के बारे, बारहमासी तालाबों को 10 वर्षीय पट्टा, श्री संदीप सिन्हा सहायक संचालक कृषि के द्वारा जलग्रहण योजना की विस्तृत जानकारी, जलग्रहण के रिज क्षेत्र प्रबंधन अंतर्गत अवक्रमित वनों का पुनर्जीवन, वर्ष जल संचयन के घर से खेत में किये जा सकने वाले विभिन्न उपायों, स्ट्रेगर कंटूर ट्रेंच, ढाल निर्धारित करने, बोल्डर चेक, गैबीएन संरचना निर्माण, परकोलेशन टैंक, खेत तालाब, मत्स्य पालन तालाब, चेक डैम आदि संरचनाओं की आवश्यकता और उपयोगिता की जानकारी प्रदान की गई डॉ तेज राम बंजारा सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी के द्वारा मिट्टी में सुक्षम पोषक तत्वों, हरी खाद का इस्तेमाल, पशुपालन विभाग डॉक्टर दिव्य प्रकाश पैकरा के द्वारा विस्तार से पशुपालन विभागीय योजनाओं के बारे में, श्री डी एस पैकरा सर के द्वारा जलग्रहण क्षेत्र में जल जंगल और जमीन, कृषि विभाग की विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से 200 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
क्रमांक/307/अजीत/