- 15 मार्च 2023
31 ग्राम के लगभग 2664 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
गरियाबंद 15 मार्च 2023
उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने क लिए विद्युत कंपनी योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत मैनपुर उप संभाग अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मैनपुर में 13 मार्च को 1.6 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करके 3.15 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार मैनपुर उपकेन्द्र की क्षमता 6.60 एमव्हीए से बढ़कर 8.15 एमव्हीए हो गया है। 132/33 केव्ही इंदागांव उपकेन्द्र के निर्माण होने से मैनपुर, देवभोग अंचल में वोल्टेज में सुधार आया है। वोल्टेज सुधार होने से नये विद्युत कनेक्शन में वृद्धि की संभावना है। कनेक्शन में बढ़ोतरी के कारण विद्युत भार में भ्ज्ञी वृद्धि होगी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए वितरण कंपनी द्वारा मैनपुर अंचल में विद्युत प्रणाली को मजबूत कर विकसित किया जा रहा है।
उक्त पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना से मैनपुर क्षेत्र के 31 ग्राम के लगभग 2664 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इससे उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन प्रदान करने में आसानी होगी तथा बिजली संबंधी शिकायतों में कमी आयेगी। उक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या में कमी आयेगी तथा अंचल के उपभोक्ताओं को बार बार होने वाले विद्युत व्यवधानों से भी राहत एवं उच्च गुणवत्ता विद्युत सेवा का लाभ मिलेगी।
क्रमांक- 1095/सोरी