मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

अम्बिकापुर : विशेष पिछड़ी जनजाति के 6 कुपोषित बच्चों को पुनर्वास केंद्र में कराया गया भर्ती

साल भर में 632 कुपोषित बच्चे हुए तंदरुस्त

अम्बिकापुर 15 मार्च 2023

पोषण पुनर्वास केंद्र में उपचार व बेहतर देखभाल की व्यवस्था होने से दूरस्थ अंचल के कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बुधवार को उदयपुर जनपद के वनांचल ग्राम खर्रा तथा बुले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा तथा मझवार जनजाति के 6 कुपोषित बच्चों को चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में महिला बाल विकास के द्वारा भर्ती कराया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में कुपोषण की दर कम करने हेतु गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र के माध्यम से भर्ती कर स्वास्थ्य लाभ प्रदाय करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। जिले में 02 पोषण पुर्नवास केन्द्र चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर में संचालित है। स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर 632 कुपोषित बच्चों का उपचार इस वर्ष पोषण पुर्नवास केन्द्र के माध्यम से किया गया है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को उदयपुर विकासखंड के तीन पहाड़ी कोरवा एवं तीन मझवार जनजाति के कुपोषित बच्चों  को सुपरवाईजर श्रीमती सुमन किण्डो तथा श्रीमती सरिता तिर्की द्वारा पोषण पुर्नवास केन्द्र अम्बिकापुर में फिडिंग डेमोन्स्सट्रेटर श्रीमती किरण वर्मा एवं स्टाफ नर्स श्रीमती रेखा प्रजापति के उपस्थिति में भर्ती कराया गया।समाचार क्रमांक 381/2023