- 15 मार्च 2023
मिलेट्स के व्यंजनों के साथ विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल
धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में प्रात:10 से 6 बजे तक होगा आयोजन
रायगढ़, 15 मार्च2023
धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों के सहयोग से जैविक किसान मेला एंड टेक फेस्ट महोत्सव का आयोजन 18 मार्च शनिवार को धरमजयगढ़ के मंगल भवन के पास दशहरा मैदान में प्रात:10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जायेंगे। जिसमें मिलेट्स के व्यंजन, मिलेट्स कैफे विथ हेल्थी लाइफ स्टाइल, महिला समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पाद प्रदर्शनी एवं बज क्विट प्रमुख आकर्षण रहेगा। इस दौरान जन समावेशी योजनाओं पर चर्चा एवं जानकारियां, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप वेन्चर, शैक्षणिक इनोवेटिव स्लॉट्स-इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, बीआईओएस, एम्प्लॉयमेंट जनरेशन मेला, स्टार्टअप डिस्कशनस एवं प्राइवेट सेक्टर्स विथ एग्रीकल्चर के बारे में जानकारी दी जाएगी।
स.क्र./62/भूपेश