मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी  : दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग उपकरण/कैलिपर्स मापन शिविर 23 मार्च को 

कम्पोजिट भवन धमतरी में

धमतरी 16 मार्च 2023

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग उपकरण/कैलिपर्स मापन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 23 मार्च को कलेक्टोरेट के कम्पोजिट भवन स्थित निःशक्त पुनर्वास केन्द्र में शिविर आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से आयोजित इस शिविर में कृत्रिम अंग उपकरण मापन तकनीकी कर्मियों को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने उप संचालक, समाज कल्याण को दिए हैं। 
उप संचालक, समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी और फरवरी माह में ग्राम/जनपद स्तर पर मूल्यांकन और आंकलन शिविर लगाया गया था। इसके तहत धमतरी विकासखण्ड के ग्राम तरसींवा, जुनवानी, अमेठी, रांवा, गुजरा, खपरी, बंजारी में शिविर आयोजित किया गया। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के बगदेही, मुरा, सिर्री, भेण्डरा, गाड़ाडीह, मगरलोड के मुड़केरा, परसट्टी, हरदी (कुण्डेल) और बेलोरा तथा नगरी के लिखमा, भोथापारा, सिरसिदा, छिपली, सियादेही, गढ़डांेगरी, छुही, सलोनी और नगरी में शिविर लगाया गया, जहां कृत्रिम हाथ/पैर/कैलिपर्स के आवेदन मिले।
क्रमांक-37/1427/इस्मत