- 16 मार्च 2023
जांजगीर-चांपा 16 मार्च 2023
जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जॉजगीर -चांपा द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 23 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से 3.00 बजे तक किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक रिइंडिया टेक्नोलॉजी सर्विसेस लिमिटेड कंपनी द्वारा 40 पद, सेल्स मैनेजर 10 पद, जिला सेल्स मैनेजर एवं 05 पद जोनल सेल्स मैनेजर के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूतम 12वी उत्तीर्ण बीएससी, एग्रीकल्चर एवं एमबीए स्नातकोत्तर रखी गई है। कंपनी द्वारा वेतनमान 15350 रुपए से 32,000 रुपए निर्धारित किया गया है। उक्त पदों पर चयनित होने वाले आवेदक, आवेदिकाओं का कार्यक्षेत्र जिला -जॉजगीर -चांपा के अंतर्गत रहेगा। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक, आवेदिका अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप, में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
स/क्र