- 17 मार्च 2023
दंतेवाड़ा 17 मार्च 2023।
छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दन्तेवाड़ा जिले में संचालित मदिरा दुकाने क्रमशः 1- देशी मदिरा दुकान दन्तेवाड़ा, औद्योगिक क्षेत्र टेकनार रोड दन्तेवाड़ा, 2-विदेशी मदिरा दुकान दन्तेवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र टेकनार रोड दन्तेवाड़ा, 3-विदेशी मदिरा दुकान हारम, 4-विदेशी मदिरा दुकान बचेली दशरथ पारा वार्ड क्र. 1, 5-विदेशी मदिरा दुकान किरन्दुल पटवारी पारा, कुल 05 मदिरा दुकानों के खाली कार्टून/खाली शीशी (कांच की) के विक्रय हेतु वर्ष 2023-24 के लिए 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए निम्न शर्तों के अधीन इच्छुक खरीददारों से निविदा सील बन्द लिफाफे में 27 मार्च 2023 को अपराह्न 3 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 17 जिला दन्तेवाड़ा में आमंत्रित की जाती है। निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को जिला स्तरीय गठित विक्रय समिति द्वारा 27 मार्च 2023 को सायं 5 बजे खोली जाएगी। खाली शीशी तथा खाली कार्टून की पृथक-पृथक सीलबंद निविदाएं जिला आबकारी अधिकारी सह, जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के नाम व्यक्तिशः या स्पीड पोस्ट से अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। समय पश्चात प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जाएगा, वह स्वमेव निरस्त मानी जावेगी। सीलबंद लिफाफों के ऊपर विषय अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए। निविदा खुलने के समय निविदादाता/अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते है।
निविदा शर्ते- निविदाकार को आवेदन के साथ 1000 आवेदन शुल्क नगद /डी.डी. के रूप में जमा करना होगा, निविदाकार का जी.एस.टी. पंजीयन अनिवार्य होगा, चयनित निविदाकार को जिले की प्रत्येक मदिरा दुकानों में प्रति सप्ताह पहुंच कर मदिरा के खाली कार्टुन और खाली शीशी का क्रय करना होगा, सुरक्षा निधि की राशि 5000 मात्र बैंक ड्राफ्ट जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के नाम से देय होगा, खाली कार्टून एवं खाली शीशी के विक्रय राशि का नगद भुगतान दुकान में उपस्थित सुपरवाईजर को करना होगा, किसी भी समय बिना कारण बताए निविदा निरस्त करने का अधिकार समिति को होगा, निविदा का प्रारूप एवं मदिरा दुकानों की अवस्थिति की जानकारी अवकाश दिवसों को छोड़कर शेष दिवसों में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक 17 जिला दन्तेवाड़ा से प्राप्त की जा सकती है, जिला प्रबंधक किसी भी मितव्यता को दृष्टिगत रखते हुए शासन हित में जो भी अन्य शर्ते लगाना उचित होगा लगाया जा सकता है उसे मान्य करना होगा।
स.क्र./231/देविका
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798