- 17 मार्च 2023
कवर्धा, 17 मार्च 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत पैरालिगल वालिन्टियर्स की भर्ती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के क्षेत्रान्तर्गत स्थापित विभिन्न लिगल एड क्लिनिक, थाने में एवं अन्य क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने के लिए तथा समाज के पीड़ित एवं जरूरतमंद को निःशुल्क विधिक सेवा, सहायता उपलब्ध कराने के लिए पैरालिगल वालिन्टियर की भर्ती की जा रही है। स्थानीय व्यक्ति (कवर्धा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति), समाज सेवा में जुडे़ व्यक्ति, सेवानिवृत्त शासकीय सेवा, महिलाओं को एवं अतिरिक्त योग्यता रखने वाले जैसे ड्राईविंग ज्ञान अथवा अन्य तकनीकी ज्ञान रखने वाले व्यक्ति, को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा ने बताया कि पी.एल.व्ही. की नियुक्ति से विधिक सेवा के कार्यो में गति आएगी तथा जिले के प्रत्येक थानों में पी.एल.व्ही. नियुक्ति होने से कवर्धा जिले के प्रत्येक स्थानों पर विधिक सेवा की पंहुच सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम में 20 मार्च 2023 दोपहर 1 बजे स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला एवं सत्र न्यायालय की आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।
समाचार क्रमांक-322/गुलाब डड़सेना