मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

बालोद : जिले में 20 मार्च को आयोजित की जाएगी ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर

बालोद 17 मार्च 2023

बालोद जिले में आयोजित की जा रही ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के अंतर्गत 20 मार्च को बालोद जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर ने बताया कि इसके अंतर्गत विकासखण्ड बालोद के ग्राम पंचायत जमरूवा, देवारभाट, मटिया बी, विकासखण्ड गुण्डरदेही के ग्राम पंचायत तमोरा, बरबसपुर, बेलौदी, अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत नवागांव डु, मटिया अ, गुरूर के ग्राम पंचायत कुम्हारखान, दरगहन, मोखा,  तथा मार्रीबंगला तहसील के ग्राम पंचायत झिटिया, सिंगारपुर, में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए नोडल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

क्रमांक/1144/नेताम