मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 27 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ के के ध्रुव ने पानी टंकी निर्माण का किया भूमिपूजन

विधायक डॉ के के ध्रुव ने पानी टंकी निर्माण का किया भूमिपूजन

            गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 मार्च 2023/ विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज मरवाही के विकासखण्ड के ग्राम सिवनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के टंकी निर्माण के लिए बधाई देते हुए शीघ्र निर्माण पूर्ण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री मनोज गुप्ता, ग्राम के सरपंच, पंच गण और लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।