- 17 मार्च 2023
कोटपा अधिनियम के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हेतु मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 मार्च 2023/राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बनाए गए कोटपा अधिनियम के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हेतु आज जिले में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने निर्देश दिए है। इसके साथ ही कोटपा एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही के लिए अंतर विभागीय समन्वय स्थापना पर विशेष ध्यान देने कहा है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई नागेश्वर राव, जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर पारस जैन एवम जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो के सहयोग से आज तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके तहत स्कूलो कॉलेजो में जागरूकता कार्यक्रम किए गए एवं अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। शासकीय कार्यालयों में धूम्रपान एवं तंबाकू निषेध बोर्ड लगाकर तंबाकू मुक्त घोषित किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एवं जिला अस्पताल में कई जागरूकता कार्यक्रम एवं ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में इलाज, तंबाकू व्यसन से मुक्ति पाए गए लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चलानी कार्यवाही की गई। शैक्षणिक संस्थानों द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चलानी कार्यवाही की जानकारी टोबैको मॉनिटरिंग ऐप (टीएमए) मोबाइल एप्लीकेशन मैं प्रविष्ट कर ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया गया।