मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : सभी महिलाएं अपना मतदाता परिचय पत्र जरूर बनाएं-सीईओ श्रीमती यादव

श्रवण बाधितार्थ स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

धमतरी, 20 मार्च 2023

समाज कल्याण विभाग और जिला रेडक्रॉस शाखा धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में 18 मार्च को शासकीय श्रवण बाधितार्थ स्कूल धमतरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने कहा कि सभी महिलाएं अपना मतदाता परिचय पत्र जरूर बनाएं। साथ ही उन्होंने शासन के निर्देशानुसार अपने-अपने मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने भी कहा। श्रीमती यादव ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में सभी महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से अच्छी हो और महिला मतदान का प्रतिशत ज्यादा करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, उप संचालक समाज कल्याण श्री अखिलेश तिवारी सहित महिलाएं और श्रवण बाधितार्थ स्कूल की विद्यार्थी मौजूद रहे। 

क्रमांक-50/1440/राहुल