मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 06 जून 2023
मुख्य समाचार:

जशपुरनगर : जिला अस्पताल में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को प्राथमिकता से पहुँचाया जा रहा राहत

अब तक 148 बच्चों को श्रवण यंत्र व दिव्यांगता प्रमाण पत्र किया गया प्रदान

जशपुरनगर 20 मार्च 2023

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की सराहनीय पहल से जिले के विशेष आवश्यकता वाले श्रवण बाधित व दृष्टि दोष वाले बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर तत्काल उन्हें सहायक उपकरण व दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान  किया जा रहा है। जिला अस्पताल जशपुर में 2 जनवरी 2023 से यह अभियान प्रारंभ किया गया है। अब तक स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से जिले के विशेष आवश्यकता वाले कुल 175 श्रवण बाधित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिसमें 148 बच्चों को श्रवण यंत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिसके अंतर्गत जशपुर व दुलदुला विकासखंड के 12-12 बच्चे, कुनकुरी के 18, मनोरा के 11, पत्थलगांव के 42, कांसाबेल के 29, बगीचा के 35 एवं फरसाबहार के 16 छात्र-छात्राएं शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिले के श्रवण बाधित बच्चों को बेरा टेस्ट के लिए अम्बिकापुर जाना पड़ता था। जिसमें असुविधा के साथ ही समय व धन का व्यय अधिक होता था।
जिला प्रशासन द्वारा  शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की समन्वय से बेरा टेस्ट की निःशुल्क सुविधा जिला अस्पताल में प्रारंभ किया गया है। जिससे यहाँ के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को तत्काल राहत प्रदान किया जा रहा है।

स.क्र./447/सुरजीत सिंह