- 21 मार्च 2023
बड़े गुडरा ग्राम पंचायत में पौधारोपण कर योजना की शुरुआत
जिले के लगभग 6 सौ हितग्राहियों का चयन 14 सौ एकड़ में
वृहद स्तर पर किया जाएगा वृक्षारोपण
दंतेवाड़ा, 21 मार्च 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में स्थित कार्यालय कक्ष से विश्व वानिकी दिवस पर प्रदेश में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की शुरुआत की। इसी तरह दंतेवाड़ा जिले में भी इस योजना का शुभारंभ विकासखंड कटेकल्याण के ग्राम पंचायत बड़े गुडरा से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, वनमंडलाधिकारी श्री सागर जाधव, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन मौजूद रहे। इस योजना अंतर्गत जिले के लगभग 600 हितग्राहियों का चयन किया गया है, जिनके द्वारा 1400 एकड़ में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत करते हुए कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने चंदन के पौधे का रोपण किया साथ ही शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दू पत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र व 2-2 लाख का चेक भी वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना प्रारंभ करने का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन करना है। इस योजना अंतर्गत किसानों एवं अन्य हितग्राही अपने निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के पौधे जैसे- सागौन, बांस, नीलगिरी, चंदन, मालाबार नीम का वृक्षारोपण करना है। योजनांतर्गत रोपित पौधे के रखरखाव हेतु हितग्राहियों के लिए अनुदान राशि का भी प्रावधान रखा गया है। इस योजना से किसानों के आय में वृद्धि के साथ पर्यावरण में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभाव को कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री सुलोचना कर्मा ने गोंडी में उद्बोधन करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वनमंडलाधिकारी श्री जाधव ने कहा कि पूरे राज्य में आज इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है पहले लगाए गाय पौधे नेटिव प्रजाति के होते थे जिससे किसानों को लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब विभिन्न राज्यों से लाए गए जैसे सागौन, बांस और चंदन के पौधे लाए गए हैं कम समय में ये उत्पादन कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।
हितग्राही बड़े गुडरा ठोटापारा निवासी श्री मनोज करटाम ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अब तक धान का फसल लगाता था अब मैं अपने निजी भूमि पर 3 एकड़ में नीलगिरी, चंदन इत्यादि का रोपण करूंगा। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती हिड़मे, एसडीओ श्री टी. एम. सोनवानी, तहसीलदार श्री विजय कोठारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामवासी मौजूद रहे।
स.क्र./242/देविका