मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 30 मई 2023
मुख्य समाचार:

जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से 11 हितग्राहियों को 1 लाख 35 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत

       जांजगीर-चांपा,  21 मार्च 2023

 वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंत्रियों के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 11 हितग्राहियों को 1 लाख 35 हजार रुपये सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से अकलतरा निवासी राधा बाई पति कृष्णा दास को आर्थिक सहायता हेतु 10 हजार रूपये, बम्हनीडीह विकासखण्ड के झर्रा निवासी अर्जुन बौद्व, कपिस्दा निवासी आरती लाल, सरवानी निवासी भरत लाल खर्सन, मुड़पार निवासी सुखसागर कपियारे, सम्पत लाल दिवाकर, कपिस्दा निवासी चंदराम, बोरसी निवासी फिरत राम भारद्वाज, बिर्रा निवासी महेन्द्र पाल, झर्रा निवासी संतोष कुमार सूर्यवंशी को उपचार हेतु 10-10 हजार रूपये, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता ने अपने स्वेच्छानुदान मद से  नवागढ़ विकासखण्ड के कुरियारी निवासी नीलकंठ कश्यप को 10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।