मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 28 मई 2023
मुख्य समाचार:

दन्तेवाड़ा: ग्रामीण स्वास्थ संयोजिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन  

 

दन्तेवाड़ा, 22 मार्च 2023।

जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. आर. पुजारी के निर्देश पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत उन्मुखीकरण टीकाकरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका टीका रोधक बीमारियों का परिचय राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी का विस्तृत रूप से चर्चा एवं टीकाकरण के लिए शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नियमित टीकाकरण के शुद्धीकरण हेतु कोल्डचेन पॉइंट का बेहतर रूप से प्रबंधन तथा टीकाकरण के पश्चात होने वाले प्रतिकूल घटनाएं से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी दी साथ ही वीएचएसएनडी के दौरान नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण सारणी अनुसार करने तथा छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर मितानिन के माध्यम से शत् प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. मंडल, जिला आरएमएमसीएच सलाहकार श्री अंकित सिंह, एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ बस्तर संभाग डॉक्टर मीनल यूनिसेफ, जिला सलाहकार डॉ पायल मिश्रा उपस्थित थे।

स.क्र./247/देविका

 

दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -

Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798