- 22 मार्च 2023
आवेदक को उनके मवेशियों की आकाशीय गाज से मृत्यु हो जाने पर दिलाया गया राहत राशि
जशपुरनगर 22 मार्च 2023
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की समस्या का निराकरण कर उन्हें राहत पहुँचा रहे है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड के ग्राम देवड़ाड़ निवासी श्री कपिलदेव यादव द्वारा प्राकृतिक आपदा के कारण दो गायों के मृत्यु हो जाने पर राहत राशि प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर कलेक्टर डॉ. मित्तल ने आवेदन को सवेदनशीलता से लेते हुए एसडीएम बगीचा को आवेदक को जल्द से जल्द राहत पहुचाने के निर्देश दिए थे।
आवेदक ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया की बेमौसम बारिश एवं आकाशीय गाज गिरने के कारण उनके दो रास दुधारू गाय की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में उनके द्वारा राहत राशि प्रदान करने हेतु कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
कलेक्टर डॉ. मित्तल के निर्देश के परिपालन में एसडीएम बगीचा द्वारा आवेदक कपिल के आवेदन का पूर्ण जांच कर उसको क्षतिपूर्ति राशि उसके खाते में भुगतान किया गया है। आवेदक कपिल ने कलेक्टर जनदर्शन में अपने आवेदन के शीघ्रता से निराकरण होने से जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
स.क्र./459/सुरजीत सिंह