मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 09 जून 2023
मुख्य समाचार:

जशपुरनगर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों को दिया जा रहा है स्वास्थ्य लाभ 

शिविर में 50 आयुष्मान कार्ड, 100 लोगों का टीकाकरण और 350 से अधिक पहाड़ी कोरवा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 
जशपुरनगर 22 मार्च 2023

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बगीचा विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत् सन्ना के दतुनपानी पाठ, सुलेसा के भड़िया रोकड़ापाठ, पंडरापाठ के बरपाठ चुन्दापाठ, चम्पा के कवाई और छछली के गंगाईकोना उकई में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लगभग 350 से अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है और 50 से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लोगांे का प्राथमिकता से टीकाकरण किया गया। 
     इसी प्रकार पिछले 08 दिनों में स्वास्थ्य विभाग बगीचा के द्वारा 15 सास बहू सम्मेलन में 600 से अधिक नई पहल किट वितरण किया गया और 100 से अधिक आर.के.एस. के एक्टिविटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 02 रक्तदान शिविर में 41 यूनिट खून जमा, 5 पहाड़ी कोरवा स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक पहाड़ी कोरवाओं को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है।
स.क्र./458/नूतन