मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 03 जून 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : राज्य आपदा मोचन निधि से दो हितग्राहियों को 50-50 हजार रूपये स्वीकृत

धमतरी 23 मार्च 2023

कोविड 19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजन/आश्रितों को अनुदान सहायता दिया जाता है। इसके तहत कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा जिले के दो हितग्राहियों को राज्य आपदा मोचन निधि से 50-50 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरूद के ग्राम जोरातराई के श्री गोवर्धन की मृत्यु कोविड 19 से होने पर उनके परिजन श्रीमती प्रेमीन दीवान और ग्राम मंदरौद के श्री तन्मय यादव की मृत्यु कोविड 19 से होने पर उनके परिजन श्री कमल नारायण यादव को 50-50 हजार रूपये की स्वीकृति राज्य आपदा मोचन निधि से दिया गया है।

क्रमांक-64/1454/राहुल