- 24 मार्च 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 मार्च 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण आगामी 1 अप्रैल से किया जाना है। सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षो में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने विकासखंड स्तर पर समन्वयन, क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं संचालन के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी घोषित किया है। कलेक्टर ने गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही ब्लाक के तीनों नोडल अधिकारियों और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड एवं मरवाही को परिपत्र जारी कर मास्टर ट्रेनर्स, सुपरवाइजर एवं प्रगणकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने हेतु ड्यूटी आदेश के साथ प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए है।