- 24 मार्च 2023
बंटाकन, सीमांकन, नामांतरण और राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर, 24 मार्च 2023
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए एक से दो वर्ष वाले लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंटाकन, सीमांकन, नामांतरण, भू अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा है। अधिकारियों को समय सीमा का विषेश ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर सभी एसडीएम सभी तहसीलदार, नायाब तहसीलदार उपस्थित थें। कलेक्टर ने ग्राम वार खसरों को अपडेट करने के लिए कहा हैं। भू अर्जन के प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। और बकाया राशि हितग्राहियों को वितरण करवाने के लिए कहा हैं। उन्होंने नक्शा बटांकन के कार्यो को भी गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए है और पटवारीयों की डियूटी लगा कर आनलाईन अपडेट करने के लिए कहा हैं।
स.क्र. /465/ नूतन