- 24 मार्च 2023
जिले के मजगांव रूलर इंडस्ट्रियल पार्क में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री सरगांव से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे लोकार्पण
कवर्धा 24 मार्च 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 मार्च को वर्चुअल माध्यम से जिले के महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण करेंगे। जिले में मुख्य कार्यक्रम जनपद पंचायत कवर्धा के मजगांव रीपा केंद्र में होगा। इसके साथ जिले के अन्य 7 रीपा केंद्रों का लोकार्पण इस अवसर पर किया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के नए साधन विकसित करने के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा की स्थापना की गई है। ज्ञात हो की प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में दो रीपा केंद्रों का निर्माण किया गया है। इसी क्रम में कबीरधाम जिले में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया गया है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम विकासखंड कवर्धा के मजगांव में रखा गया है साथ में दशरंगपुर रीपा केंद्र का भी लोकार्पण होगा। विकासखंड बोड़ला के दलदली एवं सिलहटी, विकासखंड स.लोहारा के अंतर्गत सूरजपुरा जंगल पेण्ड्रीतराई एवं रणवीरपुर, विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत कापादाह एवं भुवालपुर शामिल है।मजगांव एवं दशरंगपुर के अतिरिक्त सभी स्थानों पर अधोसंरचना विकास का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है जिसे आगामी दिनों में प्रारंभ किया जाएगा।