मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 01 जून 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : रायपुर में अनुसूचित जनजाति सम्मेलन 25 मार्च को

रायपुर, 24 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा रायपुर के जी.ई. रोड रजबंधा मैदान स्थित शहीद स्मारक भवन में 25 मार्च को प्रातः 11 बजे से अनुसूचित जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी और वरिष्ठ विधायक श्री रामपुकार सिंह शामिल होंगे।

क्रमांक: 7537/चतुर्वेदी