मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 31 मई 2023
मुख्य समाचार:

गरियाबंद : कमार जनजाति के असहाय मासूमों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने दस्तावेज तैयार किया जा रहा है

गरियाबंद 24 मार्च 2023

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के दिशा-निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत खरखरा ब्लॉक मुख्यालय छुरा से लगे हुए गांव पंडरीपानी विशेष पिछड़ी जनजाति गरीब परिवार में दो बहने और एक भाई की परवरिश उनकी बूढ़ी दादी करती है। इसके लिए दादी को स्कूल में जाकर खाना बनाना पड़ता है। आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर परिवार में रह रहे बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना, महिला एवं बाल विकास अंतर्गत स्पॉन्सरशीप (प्रवर्तकता कार्यक्रम) अंतर्गत लाभ दिलाने हेतु विभाग द्वारा तत्काल सामाजिक गृह जांच कराया गया व मापदंड संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण किया गया जिसमें पाया गया बच्चों का बैंक खाता एवं संरक्षक का आय प्रमाणपत्र नहीं बना हुआ है। इसी तरह नगर पंचायत छुरा के आवासपारा मं  वृध्द कुमार यादव अपने पोते और पोती के साथ कई वर्षों से निवास कर रहे हैं। उनकी बहू दूसरे बच्चे को जन्म देते ही चल बसी। आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर परिवार में रह रहे बच्चे को मिशन वात्सल्य योजना, महिला एवं बाल विकास अंतर्गत स्पॉन्सरशिप (प्रवर्तकता कार्यक्रम) अंतर्गत लाभ दिलाने हेतु विभाग द्वारा सामाजिक गृह जांच कराया गया व मापदंड संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण किया गया जिसमें पाया गया बच्चों का बैंक खाता एवं संरक्षक का आय प्रमाणपत्र, बच्चों का आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र (माता) आदि नहीं बना हुआ है। स्पॉन्सरशिप योजना से उक्त बच्चों को लाभ दिलाने हेतु मापदंड को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार किया जा रहा है। आवश्यक दस्तावेज के तैयार होते ही अतिशीघ्र स्पॉन्सरशिप योजना से लाभ दिलाया जाएगा।

क्रमांक- 1117/पोषण

--00--
समाचार
नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित
गरियाबंद, 24 मार्च 2023/ जिले के राजिम अनुविभाग अंतर्गत ग्राम खैरझिटी, तरीघाट और गनियारी में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 10 अप्रैल 2023 को शाम 5ः30 बजे तक आमंत्रित किये गये है। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम सुश्री पूजा बंसल से मिली जानकारी अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन आवेदन में पत्र में उल्लेखित समस्त दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु स्थानीय नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत, महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समिति से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। राशन की दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी अतः वे आवेदन न करें। आवेदन हेतु स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति अन्य सहकारी समिति, राज्य सरकारी के द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम जिनका पंजीयन विज्ञापन तिथि से 03 माह अथवा उसके पूर्व का होना चाहिए, भर सकते हैं। उक्त संस्था निरंतर कार्यरत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य का अनुभव हो। आवेदक संस्था का बचत बैंक खाता संचालन एवं छः माह से लेन-देन का विवरण। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु समूह/समिति के बैठक में पारित किये गये प्रस्ताव की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करना होगा।

क्रमांक- 1120/पोषण