- 29 मार्च 2023
जांजगीर-चांपा 29 मार्च 2023
वनमंडालधिकारी जांजगीर-चांपा वनमंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र सक्ती अंतर्गत श्री गनपत पटेल वल्द श्री रघुराम ग्राम परसदाकलॉ पोस्ट -लवसरा, तहसील-सक्ती के निजी भूमि में लगे धान, गोभी, मिर्च और बैंगन के फसल को वन्यप्राणी हाथी द्वारा नुकसान पहुुॅचाये जाने के फलस्वरूप प्रावधान अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति पाये जाने पर फसल क्षतिपूर्ति सहायता राशि 8 हजार 194 रुपए (आठ हजार एक सौ चौरानबे रूपये) स्वीकृत किया गया है। यह स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत वन्य प्राणियों द्वारा फसल क्षति मद, योजना के तहत् भुगतान की गई है।
स/क्र