दुर्ग 06 अप्रैल 2023
विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के बारे में समुदाय में जागरूकता विकास करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करने के लिए भी समुदाय का ध्यान उनके बेहतर स्वास्थ्य के प्रति आकर्षित करता है। आज के समय में प्रत्येक नागरिक को हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार होना बहुत जरूरी है। बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि कलेक्टर दुर्ग श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसडीएम पाटन श्री विपुल गुप्ता के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग डॉ. जे. पी. मेश्राम से प्राप्त निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य जांच होगी। साथ ही उन्हें किस तरह से अपनी जीवन शैली में सुधार लाना है, इस बारे में जागरूक किया जाएगा। मितानिनों द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के साथ-साथ आरोग्य एवं पोषण सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जाएगी। समुदाय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, एनीमिया मुक्त भारत, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, जिला प्रशासन द्वारा जारी वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ष्फाईट द बाईटष् अभियान के तहत मच्छर नियंत्रण गतिविधियाँ, कोविड 19 से बचाव एवं अन्य स्वास्थ्य जागरूकता की जाएगी।
समाचार क्रमांक 333