मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 02 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : दावा-आपत्ति 26 अप्रैल तक आमंत्रित

धमतरी, 18 अप्रैल 2023

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जलग्रहण विकास घटक) के तहत पीआईए के अधीन जलग्रहण परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समिति स्तर पर सचिव (संविदा) के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उप संचालक कृषि ने बताया कि इस संबंध में पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। साथ ही जिले की वेबसाइट https://dhamtari.gov.in/ में उक्त सूची को अवलोकनार्थ अपलोड किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सूची के संबंध में अभ्यर्थी अपनी दावा-आपत्ति आगामी 26 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि दावा-आपत्ति डाक अथवा कोरियर के माध्यम से स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टोरेट स्थित कृषि विभाग जलग्रहण प्रकोष्ठ शाखा कक्ष क्रमांक 59 में दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। पात्र अभ्यर्थियों की तकनीकी एवं कौशल परीक्षा की पृथक् से सूचना दी जाएगी।
क्रमांक-38/38/सिन्हा