रायपुर, 18 अप्रैल 2023
वास्तव में राज्य में उपलब्ध वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त ईवीएम/वीवीपैट के साथ नवनिर्मित ईवीएम/वीवीपैट दोनों का ही संयुक्त उपयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में प्रकाशित एक समाचार का खंडन किया है, जिसमेें कहा गया है कि ‘वर्ष 2018 में उपयोग में लाए गए ईवीएम का दोबारा इस्तेमाल इस चुनाव में नहीं किया जाएगा’ यह जानकारी, गलत है। इसी तरह समाचार पत्र में प्रदेश में कुल 24 हजार 500 मतदान केन्द्र होना बताया गया है, जो कि गलत है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 23 हजार 907 मतदान केन्द्र हैं।
क्रमांक: 311/चतुर्वेदी