- 19 अप्रैल 2023
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 22 अप्रैल तक दावों के निराकरण पर दिया जोर
रायपुर, 19 अप्रैल, 2023
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के तहत् प्रदेश के 33 जिलों के अंतर्गत पंचायतों के कुल 638 पदों पर चुनाव कराने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने समय सारणी तय की गई है। इसमें जहाँ 626 पंचायतों में उप निर्वाचन किया जाना है, वहीं 12 पंचायतों में आम निर्वाचन होगा। ध्यान रहे समय सारणी मुताबिक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संबंध दावे आपत्तियां 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मंगाई गई।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायतों के कुल 638 पदों में कुल 880 दावे तथा आपत्तियां प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें परिवर्धन के 318, संशोधन के 77 तथा निरसन के 485 आवेदन मिले हैं। गौरतलब है कि पंचायतों से मिले दावे आपत्तियों का निपटारा 22 अप्रैल तक किया जाना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने गंभीरता से दावे आपत्तियों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया है कि जो निर्वाचक अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करना चाहते हैं वे प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 27 अप्रैल तक दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
क्रमांक: 337/इस्मत/कमलेश