- 25 अप्रैल 2023
जागरूकता रैली का आयोजन कर दिया संदेश
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल 2023।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी के मार्गदर्शन में आज जिले में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम शून्य मलेरिया देने का समय निवेश करें, नवाचार करें, लागू करें पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में मलेरिया पर संगोष्ठी कर जन सामान्य को मलेरिया के बारे में समझाइश दी गई। ज्ञात है कि जिले में मलेरिया के प्रकरण समान्यतः अन्य बीमारियों से अधिक पाए जाते हैं लगातार मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत जिले को मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे धनात्मक प्रकरण में गिरावट आई है। सभी विकास खंडों में एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में आज कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने के लिए सहभागिता निभाते हुए अपील की गई है कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया की जांच अवश्य कराएं।
शासन से मलेरिया संबंधी आवश्यक दवाइयां एवं जांच स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क उपलब्ध है प्रतिदिन मच्छरदानी का उपयोग करें। अपने आसपास पानी के स्रोत में लारवा न पनपने दें। हमारी सावधानी से ही हम दंतेवाड़ा को मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाएंगे। साथ ही जिला चिकित्सालय में आज जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विजय कर्मा, डॉक्टर संजय बघेल, आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारले, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ सीमा तिग्गा, जिला सलाहकार डब्लू एच ओ कुमार गौरव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स.क्र./308/देविका
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798