मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

जांजगीर-चांपा : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर में कार्यशाला संपन्न

      जांजगीर-चांपा 25 अप्रैल 2023

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह की अध्यक्षता में आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर ‘‘शून्य मलेरिया देने के समय निवेश करे, नवाचार करे, लागू करे‘‘ की थीम पर मलेरिया प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांजगीर परिसर में आयोजन किया गया।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि जिले में वर्ष 2000 में जिले में 5303 मलेरिया प्रकरण पाये गये थे। वर्षं 2022 में  कुल 22 प्रकरण है। इस प्रकार मलेरिया प्रकरण काफी हद तक कम हुआ है। नेशनल फ्रेमवर्क फार मलेरिया इराडिकेशन के तहत् 2030 तक मलेरिया उन्मूलन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 2024 तक 1000 की जनसंख्या में 1 से कम मलेरिया केसेस को लाना है। 2027 तक स्थानीय संक्रमण को रोकना एवं 2030 तक रिस्टेब्लिशमेंट न होने देना है।
      जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी द्वारा बताया गया कि बुखार या अन्य मलेरिया लक्षण होने पर तत्काल मलेरिया जांच कराएं एवं रोकथाम हेतु सोते समय कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग, सप्ताह में एक दिन स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि, पूरे बाजू वाले कपडे पहने एवं अन्य मलेरिया से बचाव हेतु तरीकों को अपनाकर जिले को मलेरिया उन्मूलन करने हेतु सहयोग प्रदान के संबंध मे अपील किया गया। कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला मलेरिया सलाहकार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी मितानिन एवं आम जनता उपस्थित थे।
स/क्र 02