- 27 अप्रैल 2023
आवेदन दो मई तक आमंत्रित
धमतरी, 27 अप्रैल 2023
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा सॉफ्ट टॉय और आचार, पापड़, मसाला पाउडर निर्माण का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सॉफ्ट टॉय प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण महिला एवं पुरूष आवेदक आवेदन कर सकते हैं, वहीं आचार, पापड़ और मसाला पाउडन निर्माण प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण बेरोजगार महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आवासीय सुविधायुक्त इन प्रशिक्षणों के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक बीपीएल राशनकार्ड, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88395-42410 और 88398-05049 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक-56/56/सिन्हा