- 03 मई 2023
धमतरी 03 मई 2023
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा घर पहुंच सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आवेदकों के घर जाकर मौके पर ही उनके राजस्व प्रकरणों का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में धमतरी अनुभाग के राजस्व विभाग के मैदानी अमलों के द्वारा विभिन्न ग्रामों में घर-घर जाकर समाधान किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी श्री विभोर अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पोटियाडीह में आवेदिका अघनी बाई के पुत्र संतोष यादव का ऑनलाइन फौती नामांतरण दर्ज किया गया। साथ ही चार आवेदकों को जाति एवं आय प्रमाण-पत्र मौके पर बनाकर जारी किया गया। इसी तरह ग्राम तरसीवां में दो नक्शा बटांकन, 4 आय, 3 फौती दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्राम बोड़रा में छह आय प्रमाण पत्र प्रतिवेदन तैयार किया गया। अमला द्वारा ग्राम अर्जुनी में भी जाकर आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर नियमानुसार प्रमाण-पत्र बनाकर वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री रघुवंशी ने राजस्व विभाग पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए आमजनों को सुविधा प्रदान करने व विभागीय कार्य को सरलीकृत करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी प्रकार की समस्या आने पर उच्चाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रकरणों का निबटारा गुणवत्तापूर्ण और शीघ्रता से करने के लिए उन्होंने निर्देशित किया है।
क्रमांक-11/83/सिन्हा