- 04 मई 2023
दंतेवाड़ा, 04 मई 2023।
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम के मार्गदर्शन में आज बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राहियों को उद्यमिता विकास एवं कौशल प्रशिक्षण की जानकारी देने हेतु लाइवलीहुड कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास से जोड़ना था।
इस मौके पर उद्योग महाप्रबंधक श्री फिलीप तिग्गा, प्रबंधक श्री रविशंकर नेताम, कार्यकारी अधिकारी अंतव्यवसायी श्री जितेंद्र बघेल, रोजगार अधिकारी श्री अमित वर्मा, सहायक संचालक कौशल विकास श्री हरीश सिन्हा, प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज श्री कृतेश हिरवानी, एमजीएनएफ फेलो श्री आशुतोष ठाकुर एवं काउंसलर श्रवण कुमार उपस्थित रहे।
स.क्र./331/रंजीत
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798