मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में प्रभावित साहू परिवार के सदस्य राहुल से की बातचीत: व्यक्त की संवेदना

रायपुर, 04 मई 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में बीते रात हुई दुर्घटना से प्रभावित साहू परिवार के सदस्य राहुल साहू से दूरभाष पर बातचीत की और इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है।
गौरतलब है कि बालोद जिले के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच में भिड़ंत से यह दुःखद घटना घटी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैैं।
क्रमांक-671/प्रेम