मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 02 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

दंतेवाड़ा: रूचि की अभिव्यक्ति  

 

वुडन टॉय मेकिंग सहित लघु उद्योग स्थापना एवं प्रशिक्षण कार्य के संबंध में प्रस्तावना  6 जून तक आमंत्रित 

दंतेवाड़ा, 08 मई 2023।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता, एन.जी.ओ., एजेंसी, संस्था, फर्म्स आदि द्वारा कार्यस्थल जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, दन्तेवाड़ा में “वुडन टॉय मेकिंग, लघु उद्योग स्थापना एवं प्रशिक्षण तथा नियोजन कार्य करने हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। इस संबंध में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून 2023 को संध्या 5 बजे तक एवं प्रस्ताव खोलने की तिथि 7 जून 2023 को समय 11 बजे निर्धारित है।

इच्छुक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता, एन.जी.ओ., एजेंसी, संस्था,फर्म्स आदि अधिक जानकारी हेतु जिला दन्तेवाड़ा के शासकीय वेबसाईट  www.dantewada.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

स.क्र./333/रंजीत

दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -

Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798