- 08 मई 2023
11 से 15 मई तक होगी विकासखंडों में काउंसिलिंग
दंतेवाड़ा, 08 मई 2023।
कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला प्रशासन एवं नवगुरूकुल के तत्वाधान में जिले में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग-कोडिंग कोर्स हेतु 17 से 29 वर्ष की युवतियों के लिए 18 माह का आवासीय प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु कुल संख्या 150 निर्धारित की गई है। इस संबंध में काउंसलिंग 11 मई 2023 को कार्यालय जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, 12 मई को जनपद पंचायत कुआकोंडा, 13 मई को जनपद पंचायत कटेकल्याण, 15 मई को जनपद पंचायत गीदम में समय (11 से 1 बजे) तक इसी प्रकार 11 मई को मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय बचेली में तथा 12 मई को शा.उ. मा. वि. कोड़ेनार, किरंदुल, नगर पंचायत कार्यालय बारसूर में 15 मई को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक नियत है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को 15,000-30,000रू. के वेतन पर रोजगार प्रदान किया जावेगा।
स.क्र./336/रंजीत
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798