मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : परसतराई शिविर में प्राप्त आवेदनों का कलेक्टर ने मौके पर किया परीक्षण

शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, 202 प्रकरणों का हुआ मौके पर निबटारा

धमतरी, 09 मई 2023

 जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों के आयोजन के क्रम में आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम परसतराई में शिविर लगाया गया, जहां कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने पहुंचकर प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही परीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से कुल 296 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 202 का निराकरण मौके पर किया गया तथा शेष प्रकरणों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

ग्राम परसतराई में सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित शिविर में सर्वाधिक 127 आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की मांग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह समाज कल्याण विभाग को 68, पंचायत एवं ग्रामीण विकास को 40, राजस्व विभाग को 14, मनरेगा से संबंधित 11, विद्युत विभाग के 10 तथा विभिन्न मांगों से संबंधित शेष आवेदन अन्य विभागों को प्राप्त हुए, जिनमें से 202 प्रकरणों का मौके पर ही निबटारा किया गया। इस दौरान विभागों के अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा उनका लाभ लेने की अपील की गई। इसके अलावा अन्य विभागों की ओर से भी आमजनता के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम धमतरी श्री विभोर अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया।

क्रमांक-34/106/सिन्हा