दंतेवाड़ा, 10 मई 2023।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों ने जिले स्तर पर अपनी जगह बनाई है। जिसमें दंतेवाड़ा जिले के 10वीं कक्षा में कुल 2210 विद्यार्थी में से कुल 2031 विद्यार्थियों सफलता हासिल की। उस तरह 12 वीं कक्षा में कुल 2220 विद्यार्थी में से कुल 2011 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इस प्रकार 10वीं कक्षा का प्रतिशत 91.90 एवं 12 वीं कक्षा का प्रतिशत 92.24 रहा।
इस पर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं में सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो छात्र परीक्षा में असफल हुए हैं वे निराश एवं हताश नही हों, प्रयास करते रहें और ज्यादा मेहनत करें। प्रयास से ही हर परीक्षा में सफल हुआ जा सकता है।
स.क्र./343/रंजीत
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798