मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : निखिल जायसवाल ने बताया कि गोधन न्याय योजना का लाभ मिल रहा है, 80 से 90 क्विंटल गोबर हर महीने बेचता हूं

80 से 90 क्विंटल गोबर हर महीने बेचता हूं

रायपुर, 11 मई 2023

भेंट-मुलाकात, ग्राम-सीपत, मस्तूरी विधानसभा

निखिल जायसवाल ने बताया कि गोधन न्याय योजना का लाभ मिल रहा है, 80 से 90 क्विंटल गोबर हर महीने बेचता हूं। 40 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह की आय होती है।

निखिल ने बताया कि दूध से ज्यादा गोबर से उन्हें आमदनी हो रही है। गोधन न्याय योजना किसानों और आमजनों के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे गोबर के साथ-साथ गौमूत्र का भी विक्रय कर लोग आय प्राप्त कर रहे हैं।