- 11 मई 2023
कहा, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलने से आमजनों को मिलेगा फायदा
प्रदर्शनी में वितरित किए गए पुस्तक, पॉम्पलेट और ब्रोशर
धमतरी 11 मई, 2023
जिले के नगरी विकासखंड में आज दीदी मड़ई महिला जागृति शिविर सम्मान और आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों को प्रदर्शित करती छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया सहित उपस्थित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने किया। प्रदर्शनी में ग्रामीणों को सुराजी गांव, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वनोपज खरीदी, धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, करमुक्त किसान, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेटस मिशन और स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित छायाचित्र लगाई गई, जिसकी आमजनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी खूब सराहना की। जनसंपर्क विभाग के स्टॉल से ग्रामीणों, महिलाओं, मितानिनों को विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री, ब्रोशर एवं पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया गया। जिससे उन्हें शासन के योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
क्रमांक-47/119/अमित