मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : वर्मी कांपोस्ट से समूह को हुई 54 हजार रूपए की आमदनी

महिला समूहों ने दो एकड़ में लगायी है नेपियर घास

गौठान बाड़ी की सब्जी-भाजी भेंटकर गोधन न्याय योजना के लिए
मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

मुख्यमंत्री ने बेलटुकरी गौठन का किया निरीक्षण

रायपुर 11 मई 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी में गौठान के निरीक्षण के दौरान आदर्श स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गौठान बाड़ी में उपजायी गई सब्जी-भाजी भेंट कर राजीव गांधी गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने के लिए आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि योजना के चलते उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध हुआ है। उनका समूह गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम कर रहा है। इसके अलावा लगभग दो एकड़ में नेपियर घास का उत्पादन कर रहे हैं। गौठान बाड़ी में मौसमी सब्जी-भाजी उत्पादन करते हैं। इससे अच्छी आमदनी मिल रही है, घर में खाने को सब्जी भी मिल जाती है। महिलाओं ने बताया कि अब तक 643 क्विंटल गोबर वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर और बेचकर 54 हजार रुपए की आमदनी हुई है। मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए समूह की महिलाओं को बधाई दी।

क्रमांक: 781/ओम/सोलंकी