- 13 मई 2023
सूरजपुर/13 मई 2023
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेबल आफिसर द्वारा ऐसे नववधु जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है से सम्पर्क कर विवाह स्थल पर जाकर नववधुओं से फार्म 6 भरवाया गया। विवाह स्थल पर सभी युवाओं से मतदाता सूची में नाम सम्मिलीत है या नहीं के संबंध में जानकारी ली गयी, और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनसे विवाह स्थल पर नाम जोड़ने के लिए फार्म 6 भरवाया गया। नव विवाहित जोड़ों को वोटर हेल्पलाइन एप की विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
क्रमांक 172/लोकेश