- 15 मई 2023
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित धमतरी में
धमतरी 15 मई 2023
छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम, रायपुर द्वारा धमतरी जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना में 27 और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना में 179 का लक्ष्य मिला है। कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के तहत विभिन्न प्रकार के व्यवसाय के लिए बैंकों के माध्यम से अधिकतम एक लाख तक ऋण तथा अधिकतम अनुदान 10 हजार रूपये दिए जाते हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 ये 50 वर्ष, धमतरी जिले का मूल निवासी और वार्षिक आय डेढ़ लाख रूपये से अधिक नहीं है पात्र होंगे। आवेदक अपना तीन पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति के साथ कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 48 में जमा कर सकते हैं। परीक्षण के बाद उपयुक्त पाए गए आवेदन पत्रों को स्वीकृति हेतु
क्रमांक-56/128/राहुल