- 15 मई 2023
जनदर्शन में अतिक्रमण हटाने, शासकीय सेवा प्रदान करने सहित अन्य मामलों संबंधी आवेदन
धमतरी 15 मई, 2023
शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई ने आज दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों संबंधी आवेदन लिये। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या-शिकायतों के संबंध में आवेदन दिये। इसमें मुख्यतः ग्राम पंचायत कुर्रा में समरसता भवन भूमि से अतिक्रमण हटाने, लेपटाप प्रदान करने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र को शासकीय सेवा प्रदान करने, 2 माह का वेतन दिलाने, अंर्तजातीय विवाह के तहत् प्रोत्साहन राशि हेतु, श्रम विभाग से छात्रवृत्ति दिलाने, सिविल अस्पताल बोरई की स्थिति सुधारने, कमार जाति की शिक्षित युवती को शासकीय नौकरी दिलाने, फसल क्षतिपूर्ति सहित अन्य मामलों संबंधी कुल 76 आवेदन मिले। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों पर समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करें, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
क्रमांक-58/130/राहुल